भारतीय जनता पार्टी आलाकमान के द्वारा राजस्थान में बड़ा फेरबदल करते हुए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सीपी जोशी को चुना गया है।
कौन हैं सीपी जोशी
चित्तौड़गढ़सांसद
पिता का नाम:स्वर्गीय श्री रामचंद्र जोशी
माताजी का नाम:श्रीमती। सुशीला जोशी
जन्म स्थान:भादसोदा, चित्तौड़गढ़, राजस्थान
जीवनसाथी का नाम:श्रीमती। ज्योत्सना जोशी
शैक्षणिक योग्यता:बी.कॉम
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर, राजस्थान से शिक्षा प्राप्त
उपाध्यक्ष-छात्र संघ, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चित्तौड़गढ़,
1994-95 और 1995-96; जिला परिषद सदस्य के रूप में कार्य करते हुए वर्ष 2000-05 में अपने क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई;
क्षेत्र के विकास के लिए 2005-10 के दौरान उप-प्रधान,
भदेसर पंचायत समिति के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
यूवा मोर्चा अध्यक्ष रहे
वर्तमान मे प्रदेश उपाध्यक्ष रहे ।
राजनीतिक विश्लेषक बृजेश अग्रवाल के अनुसार -भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा..राजस्थान में पार्टी में आंतरिक गुटबाज़ी के डैमेज कंट्रोल हेतु माइक्रो लेबल की सर्जरी की गई… हाल में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया को असम राज्यपाल नियुक्त कर चितौड़गढ से युवा सांसद चन्द्रप्रकास जोशी को राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष की कमान दी गई…इसे मेवाड़ अंचल को साधने के साथ ब्राह्मण वोट बैंक को भी आत्मसात करने की कवायत की गई है..इसे मोदी सरकार का आनेवाले राजस्थान विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र मास्टर स्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है..जिससे मुख्य सत्तापक्ष चारो खाने चित्त हो गया है।