जयपुर : जयश्री पेड़ीवाल ग्लोबल स्कूल का पूर्व प्राथमिक से कक्षा 5 तक का चतुर्थ वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जेपीआइट्स इन सिम्फनी के अंतर्गत वाद्य एवं गायन से हुआ। छात्रों की प्रस्तुतियों से सारा वातावरण आनंद से सराबोर दिखाई दिया। हैड बॉय रूशिल बंकवार एवं विवान कांगस ने स्वागत भाषण द्वारा समस्त उपस्थितजनों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के शुभारम्भ का आगाज किया।
जयश्री पेड़ीवाल ग्रुप ऑफ स्कूल की निदेशिका, डॉ. जयश्री पेड़ीवाल ने शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों में विद्यार्थियों की अद्भुत उपलब्धियों के लिए उन्हें पुरस्कृत किया। उन्होंने इन उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी। जयश्री पेड़ीवाल ग्लोबल स्कूल की प्राचार्या, मंजू खोसला ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए विद्यालय की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। कार्यक्रम में नन्हें कलाकारों द्वारा संगीतमय प्रस्तुतियाँ दी गईं जिन्होंने संगीत कला में अपनी निपुणता से दर्शकों को खूब प्रभावित किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक रचना ‘द जंगल बुक’ का मंचन रहा। विद्यार्थियों ने द जंगल बुक के दृश्यों को जीवंत अभिनय द्वारा मंचित किया, जिससे मनमोहक प्राकृतिक दृश्यों, मानव और प्रकृति के चिर कालिक प्रगाढ़ संबंध, सामाजिक व नैतिक मूल्य एवं कर्तव्य उभर कर सामने आए। प्रभावशाली लय और पदतालयुक्त संगीत एवं नृत्यों ने नाटकाभिव्यक्ति में चार चाँद लगा दिए। बाल कलाकारों की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों ने उपस्थितगणों को अभिभूत कर दिया मानो आकाश के सभी सितारों ने विद्यालय प्रांगण में अपनी प्रस्तुति देकर स्वयं को गौरवान्वित किया हो।
इस प्रकार के कार्यक्रम निःसंदेह विद्यार्थियों के लिए सीखने के नए अनुभव के साथ-साथ उनकी गूढ़ प्रतिभा को उभारने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम भी होते हैं। कार्यक्रम में प्रदर्शित नैतिक मूल्यों, आदर्शों तथा सम-सामयिक विषयों के प्रेरणास्पद संदेशों पर आधारित विभिन्न नृत्यों ने दर्शकों का मन मोह लिया।