डीएसटी टीम, जयपुर-उत्तर एवं पुलिस थाना संजय सर्किल, जिला जयपुर उत्तर की नकली घी माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही।
टबों में भरकर हजारों लीटर खुल्ला नकली घी बनाते हुए किया बरामद।
भिन्न-भिन्न ब्राण्ड का कुल 1556 लीटर नकली घी, 165 लीटर तेल, 480 लीटर वनस्पति, 243 खाली
टीन, 2125 रेपर डिब्बे (1 लीटर पैकिंग), 3175 रेपर डिब्बे (1/2 लीटर पैकिंग), 02 टब, 02 इलेक्ट्रिक कांटे, 02 पाउच पैकिंग मशीन, 01 पाउच सीलिंग मशीन, 02 स्टीक मशीन, 01 लोहे की भट्टी 02 सिलेण्डर एवं नकली घी बनाने की अन्य सामग्री बरामद।
सरस, गोपीकृष्णा एवं महान व अन्य ब्राण्ड के मार्का बाक्स के साथ मुख्य आरोपी मौके से किया गया गिरफतार।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशी डोगरा डूडी (आई.पी.एस) ने बताया कि कुछ माफिया मोटी कमाई करने के उद्देश्य से राजस्थान की आम जनता की आँखों में धुल झोंककर उन्हें विभिन्न ब्राण्ड की पैकिंग में काफी मात्रा में नकली घी बेच रहे है ऐसे माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्य वाही
के लिए धर्मेंद्र सागर (आर.पी.एस), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (द्वितीय), श्री नरेंद्र कुमार (आर.पी.एस), सहायक पुलिस आयुक्त (कोतवाली) जयपुर उत्तर के सुपरविजन दिलीप कुमार सोनी (पु.नि.), प्रभारी, जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर एवं मौहम्मद शफीक खान (पु.नि), थानाधिकारी, पुलिस थाना संजयसर्किल, जयपुर के नेतृत्व में डीएसटी उत्तर एवं थाना भट्टा बस्ती के चुनिंदा कार्मिकों की टीम गठित कर त्वरित छापेमारी के लिए निर्देशित किया गया था।
गठित टीम द्वारा जयपुर शहर में नकली घी एवं अन्य खादय सामग्री की सर्प्लाइ एवं बिक्री करने वालों पर सतत निगरानी रखते हुये मुखबीर एवं तकनीकी माध्यमों से संकलित सूचना से ज्ञात हुआ कि श्यामगढ हाउस, माली कालोनी, चांदपोल गेट के बाहर, जयपुर मे स्थित घी के कारखाने में सरस, गोपीकृष्णा,
कृष्णा एव महान और अन्य ब्रांड का घी एव तेल बडी मात्रा में धडल्ले से जयपुर की आम-जन की आंखो में धूल झोंककर बेचा जा रहा है जिसके नकली होने की सम्भावना है । सुचना विश्वनीय होने पर पुलिस टीम माली कालोनी में स्थान पर पहुंची जंहा पर कारखाने में काफी मात्रा मे हजारो लीटर खुल्ला घी टबों में भरकर बनाते हुए, मिले जिसपर पुलिस द्वारा मौके पर मैमर्स भोले बाबा मिल्क फूड इण्ड. लि. के डिपो कार्यालय जयपुर पर तैनात विक्रय प्रतिनिधी को बुलाया गया जिन्होने घी की जांच कर बताया की यह घी हमारी कम्पनी द्वारा निर्मित नहीं है एव इसकी पैकिंग भी हमारी पैकिंग से भिन्न है कारखाने का सारा सामान पुलिस ने कब्ज़े में लिया एव विक्रेता को मौके पर हिरासत मे लेकर पुछताछ की।
गिरफ्तार आरोपी संजय शर्मा खंडेलवाल पुत्र श्री रामगोपाल शर्मा निवासी फतेहपुर सीकर राजस्थान का है हाल निवासी श्यामगढ हाउस, माली कालोनी,
चांदपोल गेट के बाहर, जयपुर।