राजस्थान के झालावाड़ में खानपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पनवार के रहने वाले दीपेश सोनी पर हैदराबाद में ज्वैलर्स के साथ असली सोना बताकर नकली सोना देने के आरोप के चलते धोखाधड़ी के मामले में हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जहां एक तरफ राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को मतदान होना है, वहीं दूसरी ओर आप पार्टी का प्रत्याशी पुलिस के हत्थे चढ़ा।
जानकारी के अनुसार बता दें कि दीपेश सोनी आर्टिफिशियल ज्वेलरी के व्यापारी है, पनवार में उसकी ज्वैलरी की दुकान है, जो की अक्सर व्यावसायिक यात्राओं पर हैदराबाद , दिल्ली जाते थे। मामले का खुलासा हुआ जब दीपेश सोनी के पिता ने उनसे संपर्क करने के प्रयास किए, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था।
जिसके चलते उनके पिता ने स्थानीय पनवार पुलिस थाने में दीपेश की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बिना देर किए मामले की जांच पड़ताल शुरू की, गुम होने की रिपोर्ट के चलते दीपेश के फोन की लोकेशन ट्रेस करके राजस्थान पुलिस की एक टीम हैदराबाद पहुंची । तफ्तीश में सामने आया कि उनके खिलाफ तेलंगाना के बशीराबाद पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 धोखाधड़ी और 406 आपराधिक विश्वासघात के तहत FIR दर्ज की गई, जिसके चलते हैदराबाद की बशीराबाद पुलिस ने धोखा देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
बशीराबाद पुलिस के मुताबिक दीपेश पर दो ज्वेलर्स के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है, व्यापारियों ने बशीराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि दीपेश ने ज्वेलर्स को असली सोना बताकर नकली सोना थमा दिया। ज्वेलर्स ने जब सोने को गलाया तो उसके नीचे से कॉपर की परत निकली, जिसके बाद व्यापारियों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिस समय व्यापारियों द्वारा
रिपोर्ट दर्ज कराई गई उस वक्त दीपेश हैदराबाद में ही मौजूद था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहां पहुंची पनवार पुलिस दीपेश से पूछताछ कर लौट आई।
बता दें आपको कि हैदराबाद पुलिस का कहना है कि दीपेश सोनी पर अलग-अलग व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है, धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज किए गए हैं। बशीराबाद थाने में 15 सितंबर और 27 अक्टूबर को दीपेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।। फिलहाल आरोपी दीपेश हिरासत में है,
पुलिस पूछताछ कर रही है, साथ ही इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।