क्षेत्र की अफीम संबंधी विषय में तथा eps-95 कर्मचारियों के पेंशन के संबंध में की चर्चा
प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से संसद भवन में भेंट की और संसदीय क्षेत्र समेत देशभर के अफीम किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए आगामी वर्ष के लिए अफीम नीति 2023-24 बनाने व समय पर इनका नोटिफिकेशन जारी किए जाने का आग्रह किया।
इसके साथ ही अफीम किसानों के समस्त प्रकार के रुके पट्टो को बहाल करने का आग्रह किया तथा इस वर्ष बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण हुए फसल में नुकसान को ध्यान में रखते हुए औसत में भी राहत देने का आग्रह किया।
इसके साथ ही देश भर के Eps- 95 कर्मचारी के हितों को ध्यान में रखते हुए इनको पेंशन प्रकरण के विषय में भी विस्तृत चर्चा की।