जयपुर के बनीपार्क इलाके में मिलावटी घी बनाने वाली कंपनी पर CMHO (प्रथम)टीम की कार्रवाई
CMHO प्रथम की टीम ने बनीपार्क स्थित दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर छापेमार कर 1130 लीटर मिलावटी घी किया गया जब्त,
नकली देशी घी मात्र ₹400 में बेचा जा रहा था
बनीपार्क क्षेत्र में दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी का मालिक पूर्ण प्रकाश अरोड़ा कर रहा थ नकली देशी का कारोबार
घी के विभिन्न ब्रांडों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम के दल द्वारा आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान शिव मदन नकाते एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय सिंह फौजदार के निर्देशन में दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी बनीपार्क जयपुर पर कार्यवाही करते हुए घी ब्रांड अमृत एवं घी ब्रांड डेरी शुभम जोकि विभिन्न साइज की पॅकिंगों में रखा है यह घी ₹350 से ₹400 लीटर की दर पर आमजन को बेचने के लिए रखा है मौके पर रखे विभिन्न साइज की पैकिंग के कुल 1130 लीटर घी अमृत ब्रांड एवं डेरी शुभम को जप्त कर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत नमूने लेकर जांच हेतु भिजवाए। और शेष घी को सीज किया गया। घी अमृत पंजाब से एवं घी डेरी शुभम अहमदाबाद गुजरात से इस फर्म ने खरीदा है अधिनियम के नियम अनुसार इस फर्म को भी मौके पर नोटिस जारी किया। इसी क्रम में महेश्वरी स्टोर छोटी चौपड़ स्थित फर्म से घी ग्वाल कृष्णा का नमूना लिया बी एच किराना स्टोर सोडाला के यहां से घी गोकुल का नमूना लेकर 50 लीटर घी सीज किया एवं सौखिया ट्रेडर्स सोडाला के यहां से भी घी गोकुल का सैंपल लेकर मौके पर रखे 230 लीटर घी गोकुल को भी सीज किया। उक्त कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री नरेश कुमार श्री रतन सिंह गोदारा नरेंद्र शर्मा पवन कुमार गुप्ता एवं सहायक पुखराज शामिल रहे।