Anushka sharma
आज पूरे 36 साल की हो गई है Anushka sharma ,
आर्मी ऑफिसर अमित शर्मा की बेटी अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई 1988 को उत्तरप्रदेश के अयोध्या में हुआ ।
फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान जैसे कई लोगो के बराबर का रुतबा रखती है ये एक्ट्रेस। अनुष्का ने फिल्मों की दुनिया में 16 साल काम करके लगभग 19 फिल्म बनाकर अपनी एक्टिंग से फेन्स के दिलो पर राज किया।
बचपन से जर्नलिस्ट बनने के सपने देख रही अनुष्का आखिर कैसे बनी एक्टर्स ?
इन्होंने अपने कैरियर की सुरुआत अपनी ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद साल 2007 में मुम्बई आकर लेक्मे फेशन वीक से की । अनुष्का ने फिल्मो में अपना पहला कदम साल 2008 की फ़िल्म “रब ने बना दी जोड़ी ” से रखा । हालांकि कारण जोहर अनुष्का शर्मा को फ़िल्म देने से खुश नहीं थे ।
डेब्यू फिल्म में अनुष्का की कास्टिंग के खिलाफ थे कारण जोहर। साल 2008 में जब कारण जोहर ने अनुष्का शर्मा की तस्वीर देखी तो कारण जोहर से अनुष्का शर्मा को फ़िल्म देंने से मना किया । लेकिन यशराज बेनर की फ़िल्म रब ने बना दी जोड़ी के लिए अनुष्का को ही चुना। एक तरफ जहां फिल्ममेकर कारण जोहर अनुष्का को फ़िल्म में लेने से न खुश थे वही दूसरी ओर फ़िल्म के डिरेक्टर ओर प्रोड्यूसर आदित्य अनुष्का को ही फ़िल्म देना चाहते थे ।
उन्होंने एक नही बल्कि 3 फिल्मो के लिए सिग्नेचर करवाये ।
अनुष्का की तीनो फ़िल्म यश राज बैनर की थी । तीनो फिल्मो में से एक फ़िल्म “रब ने बना दी जोड़ी” सुपरहिट रही । ओर दो फिल्में “बदमाश कंपनी ” और ” बेंड बाज़ा बारात” ठीक ठाक हिट हुई।
अनुष्का शर्मा की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक थी साल 2016 मैं आई PK, इस फ़िल्म ने दर्शकों का दिल जीत और साथ ही ये फ़िल्म साल 2016 की सबसे सुपर हिट फ़िल्म बनी । इस फ़िल्म ने लगभग 854 करोड़ की कमाई की । PK फ़िल्म दर्शको के मन में एक अलग ही भाव बनाती है। इस फ़िल्म में कॉमेडी के साथ साथ धर्म के बारे मे बताया है ।
अनुष्का 6 साल से फिल्मो की दुनिया से दूर रही। इनकी लास्ट फ़िल्म साल 2018 में आई संजू फ़िल्म थी ।
अगर बात करे उनकी लव लाइफ की तो । फिल्मो से दूर क्रिकेट की दुनिया मे इन्हें अपना प्यार मिला । जहा और ऐक्टर फ़िल्म के दौरान एक दूसरे को चाहने लगते है वह इनका कहना तब की व्यापार में प्यार नही चलता । फिल्मो की दुनिया से अलग हटकर क्रिकेट पसंद करती ह अनुष्का ।
अनुष्का की सभी फिल्मों ने हमेशा 500 करोड़ से 650 करोड़ तक का प्रॉफिट दिया है।
बात करे अगर उनके फैंस की तो अनुष्का अकेले शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर्स को टक्कर देती है । जहा अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम पर 67.5 मिलियन फॉलोवर्स है ओर शाहरुख खान के 46.7 मिलियन फॉलोवर्स है। वह अकेली अनुष्का शर्मा के 67.5 मिलियन फ़ॉलोअर्स है।