कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर रेड,
पिछले 6 दिनों से चल रही नकदी जब्त मामले में इनकम टैक्स की रेड में बना नया रिकॉर्ड।
अब तक कुल 351 करोड़ रुपये तक कैश बरामद हो गई है, बता दें कि इनकम टैक्स ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 5 दिन पहले रेड मारी थी,ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से ही करीब 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी जब्त की गई है। सूत्रों के मुताबिक ये आंकड़ा 500 करोड़ के भी पार जा सकता हैं!
कांग्रेस के सांसद और शराब कारोबारी धीरज साहू के ठिकानों पर लगातार इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही है। झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित करीब 9 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ रेड डाला गया था और तलाशी ली गई। वहीं इस रेड में कुल 351 करोड़ रुपए मिले हैं, बता दें कि किसी भी एजेंसी के द्वारा एक ही ऑपरेशन में अब तक की भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है, ये कार्यवाई अपने आप मे एक नया रिकॉर्ड बन गया है।
आपको बता दें कि साहू ग्रुप पर टैक्स चोरी का आरोप है, जिसके चलते 6 दिसंबर को इनकम टैक्स द्वारा रेड डाल कार्यवाई शुरू हुई थी। वहीं इस कार्यवाई के चलते अधिकारियों ने कुल 176 बैगो में नकदी को रखा था, और इन बैगो में रखे कैश की गिनती शुरू की गई।
इसी सिलसिले में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक भगत बेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गिनती के लिए 176 बैग्स में नकदी मिली थी। मिले हुए कैशो की गिनती के लिये 40 मशीनों के जरिए कैश की गिनती की गई है, इसके अलावा इनकम टैक्स के अधिकारियों सहित विभिन्न बैंकों की लगभग 80 से ज्यादा अधिकारियों की 9 टीमें जुटी हुई थीं, जिन्होंने लगातार 24 घंटे की शिफ्ट में काम किया। इसके साथ – साथ सुरक्षा कर्मियों, ड्राइवरों और अन्य कर्मचारियों सहित करीब 200 अधिकारियों की एक और टीम गठित कर तब शामिल हुई, जब इनकम टैक्स के अधिकारियों को अन्य स्थानों के अलावा नकदी से भरी करीब 10 अलमारियाँ और मिलीं हैं।
इसी सिलसिले में धीरज साहू का एक पुराना ट्वीट आजकल सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें
धीरज साहू ने ट्वीट कर कहा था, की नोटबंदी के बाद भी देश में इतना कालाधन और भ्रष्टाचार देखकर मन व्यथित हो जाता है। मेरी तो समझ में ही नहीं आता कि कहां से लोग इतना काला धन जमा कर लेते है? अगर इस देश में भ्रष्टाचार कोई जड़ से खत्म कर सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है। जिसके चलते BJP के IT सेल के हैड अमित मालवीय ने धीरज साहू के ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए , तंज कसते हुए लिखा कि धीरज साहू का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है।
गौरतलब है कि धीरज साहू के ओडिशा और पश्चिम बंगाल , झारखंड सहित कई ठिकानों पर IT की रेड खत्म हो गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कुल 354 करोड़ रुपए मिले हैं, हालांकि कई जगहों पर यह आंकड़ा 500 करोड़ के पार भी बताया जा रहा है।