New vacancy for programmer post by Rajasthan Public Service Commission RPSC
राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC द्वारा प्रोग्रामर पोस्ट पर निकली नई वैकेंसी…गवर्नमेंट जॉब सर्च कर रहे है तो ये आपके लिए,जल्दी शुरू होने वाला है रजिस्ट्रेशन…
सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए गोल्डन चांस, RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा
Under Rajasthan Government विभिन्न डिपार्टमेंट्स में कुल 216 प्रोग्रामर पोस्ट वैकेंसीज निकाली गई है, 1 फरवरी 2024 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगी, 1 मार्च 2024 तक आप ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर एप्लिकेशन अप्लाई कर सकते है।
2024 RPSC प्रोग्रामर पोस्ट रैक्योरमेंट के लिए 21 से 40 साल तक के केंडिडेट्स एप्लिकेशन अप्लाई कर सकते है, जबकि रिजर्व कैटेगरी के लोगों के लिए अकॉर्डिंग टू रूल डिस्काउंट दी जाएगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा RPSC प्रोग्रामर रैक्योरमेंट पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स general, OBC/CL कैटेगरी को 600 rs एप्लिकेशन फीस डिपोजिट करना होगा, वहीं OBC/NCL, SC/ST और EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स के अलावा physically handicapped के लोगों को 400rs एप्लिकेशन फीस डिपोजिट करवाना होगा।
प्रोग्रामर पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सर्टिफाइड होना जरूरी है, Any University Established by Law in India से MBA / M.tec की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा Recognized University से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में B.E. / B.tech/ MSC/ MCA हो या Information Technology , या Computer Science की डिग्री होना जरूरी है।
जानकारी के लिए बता दें कि RPSC प्रोग्रामर पोस्ट के लिए जो राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वैकेंसीज निकाली है, इनमें जो स्लेक्टेड कैंडिडेट्स है उनको लेवल 12 के अकॉर्डिंग 78,800 रुपये से लेकर 2,09,200 रुपये तक की सैलरी मिलेगी।