अहीर जनजागृति सम्मेलन 2023
अहीर रेजिमेंट की मांग पर जयपुर में आयोजित जन जागृति सम्मेलन
जयपुर। अहीर समाज ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जयपुर के वीटी ग्राउंड मानसरोवर में जन जागृति सम्मेलन किया जा रहा है इसमें मुख्य मांग अहिर रेजीमेंट बनाने को लेकर है। देशभर से अहीर समाज के लोग इस महासम्मेलन में भाग लेरहे हैं। इसकी तैयारियां जोरों शोरों से वीटी ग्राउंड में की जा रही हैं अहीर समाज के देशभर के नेता और प्रबुद्ध जन समाज को एक जाजम पर लाकर विचार-विमर्श करेंगे एवम् आगे की रणनीति तय करेंगे आगे बताया कि समाज की कुछ मांगे है।
राष्ट्र रक्षा के बलिदान हेतु भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट का गठन ।
समाज के उचित प्रतिनिधित्व , मान सम्मान स्वाभिमान एवम समग्र विकास हेतु श्री कृष्ण बोर्ड ( अहीर विकास बोर्ड ) का गठन हो। 1857 की क्रांति के महानायक अमर शहीद राजाराव तुलाराम के शहीदी दिवस 23 सितंबर को राजस्थान सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाए । राजस्थान की राजधानी जयपुर के मुख्य मार्ग ” न्यू सांगानेर रोड ” को रेजांगला का नामकरण एवम रेजांगला स्मारक का निर्माण किया जाए । इस वार्ता में भारत यादव , मंजु यादव , विपिन यादव , पियूष यादव , इन्द्र यादव , सांवल राम यादव , विक्रम यादव, प्रभा यादव , तेज राज यादव , डॉक्टर सुनीता यादव , आदित्य यादव आदि उपस्थित रहे।