जयपुर में भारतीय वायुसेना की ओर से तीन दिन तक चलने वाले इस शो में हर रोज शाम 3.30 से 5.30 बजे तक एयर शो होगा… । एयर जागरूकता कार्यक्रम के तहत वायुसेना के जांबाज अपना साहस और कौशलता का परिचय देते नजर आएंगे।
जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सभी अधिकारियों को व्यापाक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। मानसागर झील की पाल पर अस्थायी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला प्रशासन यहां सुरक्षा व्यवस्था और शो में आने वाले लोगों के लिए बैठने और पीने के पानी समेत अन्य व्यवस्था करने में जुट गया है।
कार्यक्रम को देखने के लिए 20 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है। जिसके लिए
20 से 25 हजार लोगों और उनमें शामिल होने वाले वीवीआईपी लोगों के बैठने के लिए व्यवस्थाएं की जाएगी… प्रशासन द्वारा शहर में जगह – जगह दिखाया जाएगा एयर शो। प्रशासन ने शहर में एयर-शो के प्रचार-प्रसार के लिए जगह-जगह स्क्रीन पर वीडियो चलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एयर-शो के दिन शो का लाइव टेली कास्ट भी चलाने के निर्देश को दिए हैं।
इस शो में सूर्य किरण टीम एयरक्राफ्ट का दल हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाएगा… आपको बता दे कि इस एयर-शो का उद्देश्य युवाओं में भारतीय वायुसेना के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है।