कोटा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा स्नेह मिलन, सम्मान समारोह,सांस्कृतिक संध्या आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि डा जगदीश सोनी सीएमएचओ कोटा रहे। कार्यक्रम में हास्य कवि बाबू बंजारा और बालकवि आदित्य कुमार जैन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे । कवियों द्वारा अपनी कविताओ के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का समाज में योगदान बताया। कार्यक्रम में कामयाब कोटा कार्यक्रम के तहत आत्महत्याओं को रोकने में चिकित्सा विभाग का योगदान एवम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पर चर्चा, गैर संक्रमित बीमारियों पर रोकथाम और उपाय, मेडीकल स्टाफ की समस्याओं पर चर्चा सहित कई विषयों पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि डा जगदीश सोनी ने बताया की समाज में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का बहुत बड़ा योगदान होता है। हम समाज का अहम हिस्सा होते है । हमारा हमेशा लक्ष्य होता है कि सभी मानसिक एवम शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राकेश खींची ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाज सेवी,चिकित्सक नेता डा दुर्गा शंकर सैनी , डा गोविन्द सिंगल डिप्टी सीएमएचओ, डा नरेंद्र राजावत, डा सुधींद्र श्रृंगी, डा अमित व्यास अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोटा,डा अनिल मीणा, जयेंद्र सोलंकी रहे। कार्यक्रम में आयोजक कार्यकारिणी सदस्य डा दीपशिखा जैन, डा शोरभ मेहता, डा यावर खान, राकेश खींची,नरेश मीणा, उमेश सैनी सहित अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे