राजस्थान विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो गई है, 2 दिवसीय यानी कि 21 दिसंबर तक सत्र चलेगा। सत्र के दौरान राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर आये नव निर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण कराई गई, राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि विधानसभा सत्र से पहले सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा कालीचरण सर्राफ को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया, इसी के साथ सर्राफ को शपथ भी दिलाई गई थी। इसके अलावा प्रोटेम स्पीकर के सहयोग के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा 3 सदस्यों का पैनल बनाया गया, 3 सदस्यीय टीम में विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सहित दयाराम परमार को शामिल किया गया है।
बता दें आपको कि सत्र में प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सर्राफ द्वारा नए विधायकों को शपथ दिलवाई गई। सत्र के दूसरे दिन शेष रहे विधायकों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी । इसके अलावा सत्र के दूसरे दिन 21 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा के स्पीकर का भी चुनाव होगा।
गौरतलब है कि BJP ने पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की है, राजस्थान की 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था, वहीं BJP ने चुनावी नतीजों में 115 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है।
इसी परिणाम के साथ साफ हो गया कि नाखुश होकर
जनता ने साफ तौर पर कांग्रेस को नकारते हुए, कांग्रेस पार्टी के हाथ से सत्ता के राज को छीनकर बीजेपी के हाथ कमान सौंप दिया है।